अमरोहा: उत्तर प्रदेश में एक महिला सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. अमरोहा में महिला सिपाही वर्षा राठी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने का ऐसा जुनून है कि घर हो या दफ्तर हर जगह वह फिल्मी डायलॉग और गानों पर वीडियो बनाती रहती हैं. वर्षा के ऑन ड्यूटी वर्दी में कई ऐसे रील्स हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
वर्षा राठी ड्यूटी पर भी अपने फॉलोअर्स बढ़ाने की जुगत में रहती हैं. यही वजह है कि ड्यूटी के दौरान भी अन्य महिला पुलिसकर्मियों को साथ में लेकर वह रील्स बनाती रहती हैं. इनके कई वीडियो उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड हैं. उनके वीडियो को इंस्टाग्राम पर खूब देखा भी जाता है. यही वजह है कि वीडियो अपलोड होते ही, व्यूज हजारों में हो जाते हैं. हालांकि, उनके इस वीडियो बनाने की हरकत की कुछ लोग आलोचना भी कर रहे हैं.
दरअसल, महिला सिपाई वर्षा राठी इंस्टाग्राम पर किसी स्टार से कम नहीं हैं. वजह है उनकी फैन फॉलोइंग. इंस्टाग्राम पर उनके 1 लाक 32 हजार फॉलोअर्स हैं और वह अब तक 250 से अधिक पोस्ट कर चुकी हैं. वह अक्सर अपने रील्स पोस्ट करती रहती हैं, जिसके व्यूज हजारों-लाखों में जाते हैं. वर्षा राठी घर से लेकर ऑफिस तक में वीडियो बनाती रहती हैं. हालांकि, इसकी वजह से कई लोग उनकी आलोचना करते हुए एक्शन की मांग कर रहे हैं. वर्षा 2015-16 बैच की महिला कॉन्स्टेबल हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Amroha news, Moradabad News, Uttar pradesh news
FIRST PUBLISHED : September 02, 2022, 10:43 IST