दिल्ली. राजधानी दिल्ली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video of woman) हो रहा है. ये वीडियो 26 जनवरी का है जब सारा देश गणतंत्र दिवस (Republic Day) मना रहा था. उसी दिन राजधानी दिल्ली के विवेक विहार में आरोप है कि एक महिला का अपहरण करने के बाद उसके साथ बदसलूकी को गई. उसके साथ छेड़छाड़ की गई. फिर उसके बाल काटे गए. उसके चेहरे पर कालिख पोती गई और उसे गलियों में घुमाया गया. यहीं नहीं महिला को जूते की माला पहनाई गई.
इसके बाद महिला की छोटी बहन ने पुलिस को कॉल किया और फिर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने महिला को बचाया और फिलहाल महिला की काउंसलिंग की जा रही है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर गैंगरेप की एफआईआर दर्ज की है और महिला के साथ बदसलूकी के आरोप में चार महिलाओं को ही गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस कुछ और आरोपियों की तलाश में जुटी है.
कस्तूरबा नगर में 20 साल की लड़की का अवैध शराब बेचने वालों द्वारा गैंगरेप किया गया, उसे गंजा कर, चप्पल की माला पहना पूरे इलाक़े में मुँह काला करके घुमाया। मैं दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर रही हूँ। सब अपराधी आदमी औरतों को अरेस्ट किया जाए और लड़की और उसके परिवार को सुरक्षा दी जाए। pic.twitter.com/4ExXufDaO3
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) January 27, 2022
पुलिस के मुताबिक महिला के साथ ये व्यवहार पुरानी रंजिश की वजह से अंजाम दिया गया. पीड़ित महिला शादीशुदा है. उसका एक बच्चा भी है. पीड़ित की बहन के मुताबिक महिला के पीछे पड़ोस में रहने वाला एक लड़का पड़ा था. बाद में उस लड़के ने 12 नवंबर को खुदकुशी कर ली थी. जिसकी वजह से लड़के के परिवार वालों को लगता था कि वजह यही महिला है.
फिलहाल पुलिस इन सभी एंगल से मामले कि जांच कर रही है. लड़के के खुदकुशी के बाद महिला किराए पर रह रही थी. लड़के के चाचा को आरोप है उन्हें चाकू लगाया और उनकी भतीजी के पास ले गए बुधवार को करीब 12 बजे और लड़की को कड़कड़डूमा से लड़की को अपहरण करके ले आये थे और फिर आरोप है कि गैंगरेप के बाद उसके सारे बाल काटे, चेहरे पर कालिख पोती और जूते की माला पहना कर गली में घुमाया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Delhi news, Viral video