Auraiya News: औरैया डीएम पर अवैध बालू खनन और नक़ल माफियाओं से सांठ-गांठ की शिकायत के बाद निलंबित किया गया है. अब उनसे जुड़े करीबियों पर भी एक्शन जारी है. इसी क्रम में बालू खनन से जुड़ी पांडेय ब्रोठेर्स की फर्म लगातार विजिलेंस के रडार पर थी. पांडेय ब्रदर्स के मुरादगंज और अयाना स्थित घरों के अलावा बीजलपुर घाट पर भी छापा मारा गया है. जानकारी के मुताबिक विजिलेंस टीम ने मखलू पांडेय और हरि तिवारी से गहन पूछताछ भी की है.
Source link