लखनऊ. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया है. वहीं, विधानसभा चुनाव में कौशांबी की सिराथू सीट से हार के बाद केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) को एक बार फिर उप मुख्यमंत्री की कुर्सी मिली है.जबकि योगी के पहले कार्यकाल में दूसरे उप मुख्यमंत्री रहे दिनेश शर्मा की जगह इस बार ब्रजेश पाठक को जिम्मेदारी मिली है. मौर्य को योगी मंत्रिमंडल में शामिल करने के साथ उनके विभाग का भी ऐलान हो गया है. इस बार उनको ग्राम विकास एवं समग्र विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग का प्रभार दिया गया है. जबकि पिछली बार मौर्य के पास यूपी सरकार का भारी भरकम लोक निर्माण विभाग (PWD) था. योगी कैबिनेट 2.0 में जितिन प्रसाद (Jitin Prasada) का कद बढ़ा है, जो कि ब्राहम्ण चेहरे हैं.
योगी कैबिनेट में इस बार जितिन प्रसाद को लोक निर्माण विभाग दिया गया है. वहीं, योगी सरकार के पहले कार्यकाल में उनके पास प्राविधिक शिक्षा विभाग था. साफ है कि इस बार प्रसाद का कद बढ़ा है. वहीं, पिछली बार उनके पास जो विभाग था वो इस बार अपना दल (एस) के आशीष पटेल को दिया गया है. बता दें कि पटेल अपना दल (एस) की चीफ और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति हैं.
16 कैबिनेट मंत्रियों को मिली ये जिम्मेदारी
जितिन प्रसाद को लोक निर्माण विभाग मिला है. इसके अलावा कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (जल शक्ति), अरविंद कुमार शर्मा (नगर विकास), सुरेश कुमार खन्ना (वित्त एंव संसदीय कार्य), सूर्य प्रताप शाही (कृषि), जयवीर सिंह (पर्यटन एवं संस्कृति), लक्ष्मी नारायण चौधरी (गन्ना विकास), धरमपाल सिंह (पशुधन और दुग्ध विकास), बेबी रानी मौर्या (महिला कल्याण), नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ (औद्योगिक विकास), भूपेंद्र सिंह चौधरी (पंचायती राज), अनिल राजभर (श्रम एंव सेवायोजन), राकेश सचान (सूक्ष्म, लघु एंव मध्यम उद्यम), योगेंद्र उपाध्यय (उच्च शिक्षा), आशीष पटेल (प्राविधिक शिक्षा) और संजय निषाद को मत्स्य विभाग दिया गया है.
आपके शहर से (लखनऊ)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |